How To Check Mobile On/Off Switch,Shorting And Leakage With Multimeter (Mobile का on/off Multimeter से कैसे चेक करें)
अगर आप इसी सबाल का जबाब ढूंढते हुए आप हमारे पोस्ट पर अये हैं तो मैं आपको बिश्बास दिलाता हू की इस post को पूरा पढ़ने के बाद आप को जरूर समझ आजाएगा की on /off Switch को Multimeter से कैसे Check किया जाता है। अगर आप Mobile Repair करते होंगे तो ये आपको जरूर पता होगा की on /off Switch को Multimeter से कैसे चेक कर के पता करते है की on /off switch अभी सही है या खराब हो चुका है अगर आपको मालूम है तो और अच्छी बात है But नहीं पता तो आज हम इसी Topic के बारे में बात करने बाले हैं तो चलिए Step by step शुरू करते है ।
- Multimeter को 20k पर Select करें
- Multimeter के दोनो पिन (+) और (-) को on /off Switch के Negetive point पर रखें
- on /off switch को दबाये
How To Check Shorting in Phone With Multimeter (Mobile में Shorting Multimeter से कैसे चेक करे )
अब बात Mobile Shorting की इसको हम Battery Connector के (+) और (-) सिरे पर Multimeter से चेक करते है जब आप Phone को open करोगे तो आप को आसानी से पता लग जाएगा कि Battery Connector का (+) और (-) सिरा कौन सा है क्योकि Battery Connector के side में (+) और (-) का Symbol बना होता है । अब सबसे पहले Multimeter को 20k पर Select करें Multimeter के (+) पिन को Battery Connector के (+) Point पर रखें और Multimeter के(-) बाले pin को Battery Connector के (-) point पर touch करें अगर Beep कि आबाज Show होती है तो हमारे मोबाइल में Shorting है But Beep की आबाज नहीं आती है इसका मतलब Phone में कोई Shorting नहीं हैं और जब Mobile Phone में Shorting आ जाती है तो फ़ोन On नहीं होता हैं ।
How To check Leakage With Multimeter(Mobile में Leakage Multimeter से कैसे चेक करे )
अगर मोबाइल में Leakage की Problem हैं तो Mobile की Battery Drinking (Battery जल्दी समाप्त होना ) की Problem आती है इसे हम Multimeter से Easily चेक कर सकते है । सब से पहले Multimeter को 20k पर Select करें Leakage को हम battery Connector पर check करते है Multimeter के दोनों पिनो को Battery Connector के Possitive (+) और Negative (-) सिरे पर रखे अगर Check करने पर Value Show करता है तो दूसरी Side से Check करें इस Condition में Multimeter के (+)बाले Pin को Battery Connector के (-) बाले Point पर रखे और दूसरी तरफ Multimeter के (-) बाले Pin को Battery Connector के (+) बाले Point पर Touch करें अगर इस Condition में भी Value Show करता है तो Mobile में Leakage की Problem है । But Mobile में Leakage नहीं है तो एक Side से Check करने पर Value Show करेगा और दूसरी तरफ से Check करने पर 1 (one ) Show करेगा ।।
0 Comments