Mobile Transistor in Hindi | Transistor in Mobile Phone | Transistor क्या होता हैं
Transistor के बारे में आपने अपने School Life में कही ना कही जरूर पढ़ा होगा लेकिन क्या आपको पता है कि Transistor क्या है और इसके Mobile PCB में क्या काम हैं अगर आप इसके बारे में जानते हो तो अच्छी बात है अगर नहीं जानते हैं तो आज हम इस Post में Transistor की सारी Information आप के साथ share करेंगे ताकि आप को कोई Transistor Component में Confusion ना हो और ये कितने प्रकार के होते है , इनका Use क्या है और इसे हम Digital Multimeter से Transistor को कैसे चेक करते है or Transistor का use कहा - कहा किया जाता है । ये सभी जानकारी आप Step by step जानोगे आप विश्बास कीजिये अगर आप इस Article को पूरा Read कर लिया तो उपर दी गई सारि Information आप को मिल जाएगी तो चलिए शुरू करते है।
यह भी पढ़े - mobile vibrator
यह भी पढ़े - mobile vibrator
Transistor का अबिष्कार किसने और कब किया ?
Transistor का अबिष्कार John Bardeen , Walter Houser Brattain और William Shockley ने सन
1947 में Bell Labs में किया था ।
Real Shape in Mobile
![]() |
Transistor |
Transistor हमेशा Black Colour में होता है इसके एक Side में दो पिन निकली होती है और दूसरी Side 1 pin निकली होती हैं यह IC जैसा दिखाई देता है जैसा की आप ऊपर Image में देख सकते हो । इसका Denoting Letter "V " होता है ।
Transistor used Many Electric Board
Transistor का use TV , Charger , Radio etc के Mother Board में भी किया जाता है । लेकिन आज हम सिर्फ Mobile Transistor के बारे में ही बात करेंगे।
यह भी पढ़े -Diode| Mobile Diode in Hindi || Diode क्या है ?
यह भी पढ़े -Diode| Mobile Diode in Hindi || Diode क्या है ?
Transistor में कितने Terminal होते है ?
Transistor में तीन Terminal होते हैं ।
![]() |
Transistor |
- B - Base
- C - Collector
- E - Emitter
Transistor कितने प्रकार के होते है ?
Transistor हमेशा दो प्रकार के होते हैं ।
- NPN - Negative , Positive , Negative
- PNP - Positive , Negative, Positive
Transistor का क्या कार्य हैं ?
Transistor का Mobile PCB में कई काम होते हैं PCB के किस किस Point पर इसका कार्य होता हैं ।
- Amplification - Low Signal को High Signal में बदलने की क्रिया को Amplification कहते है ।
- Oscillator - Digital Signal को Analog signal में बदलने की क्रिया को Oscillator कहते हैं
- Modulation - Amplification signal और Oscillator signal को मिलाने की क्रिया को ही Modulation कहते हैं ।
- Demodulation - Amplification signal और Oscillator signal को अलग - अलग करने की क्रिया को ही Demodulation कहते हैं ।
- Switching - Switching में Transistor on /ऑफ की तरह काम करता हैं ।
Mobile Transistor को Multimeter से Check कैसे करे ?
सब से पहले अपने Digital Multimeter को Beep की Range पर Select करें Multimeter के (+) pin क़ो PCB के Ground पर रखे और (-) वाली Pin से Transistor को Check करें , जो Pin Ground or very Low Value Show करे वह Base pin होगा जो pin सबसे High Value Show करे वह Emitter Pin होगी और जो Pin Low Value Show करे वह Collector pin होगी ।
Transistor के ख़राब हो जाने से 3 pin में से 2 पिन Ground Show करे इसका मतलब है कि Transistor Short हो जाने की वजह से खराब है ।
यह भी पढ़े - MOBILE P.C.B क्या हैं ?और कितने प्रकार के है
यह भी पढ़े - MOBILE P.C.B क्या हैं ?और कितने प्रकार के है
Consolation
आज का ये Post आपको कैसा लगा अच्छा लगा तो अपने friends के साथ इसे share करना ना भूल और कोई भी सबाल हो तो निचे Comment कर के आप हम से पूछ सकते हो ।
Thanks for Visit My Blog
आज का ये Post आपको कैसा लगा अच्छा लगा तो अपने friends के साथ इसे share करना ना भूल और कोई भी सबाल हो तो निचे Comment कर के आप हम से पूछ सकते हो ।
Thanks for Visit My Blog
1 Comments
hy
ReplyDelete