Adobe Scan से PDF कैसे बनाये | Adobe Scan Tutorial
लेकिन आज मैं आपसे जिस Application के बारे में बात करने वाला हूँ वह बिलकुल Free है और Adobe Scan App Use करने के लिए आपको एक भी रुपये ख़र्च करने कि जरुरत नहीं है। इसमें आप High Quality में अपने Documents को Scan कर के उसका PDF बना सकते है। और आपकी जानकारी के लिए आपको बता दू कि Adobe Scan Software. Adobe Company ने ही बनाया है जिसके दो बहुत ही Popular Application हम सभी Use करते हैं।
जिसका नाम है Adobe Photoshop और Adobe acrobat Reader PDF रीड करने के लिए। तो चलिए आपका ज़्यादा समय न लेते हुऐ इस बेहतरीन Application के बारे में हम जान लेते हैं।
![]() |
Adobe Scan |
How To Download Adobe Scan In Phone?
आप इसे अपने Play Store से Download कर सकते है Download करने के लिए बस आपको अपने Play Store में Adobe Scan Search करना है और Download कर लेना है।
How To Create Account Adobe Scan?
Adobe Scan को Use करने के लिए आपको सबसे पहले Adobe Scan Application को Open करना होगा उसके बाद आपको इस में Login करने को कहाँ जाता है। Login करने के लिए आपको बहुत सारे Option मिल जाते है, जैसेकि Google, Facebook और Apple Id से आप इस में Login कर सकते हैं या फिर अगर आप चाहे तो निचे Signup पर Click करके आप एक नया Account बना सकते हैं। नया Account बनाने के लिए Create An Account पर Click करना है और यहाँ पर आपको
- एक Gmail Id भरना है
- First name और Last name डालना है
- एक Password Set कर लेना है
- D.O.B Chose कर लेना है
- अपना Country Chose कर लेना है
- निचे Create Account पर Click कर देना है।
अब इसके बाद हम Direct Login हो जाएगे Adobe Scan Application के अंदर जहाँ पर हम से कुछ Permission मागेगा उसे हम Allow कर देंगे।
How To Use Adobe Scan Application In Phone?
Adobe Scan में Login करने के बाद आपको बॉटम में कुछ Option मिलेगा।
- Whiteboard= से हम Whiteboard Scan कर सकते हैं।
- Form= इससे आप Form Scan कर सकते हैं।
- Document= इससे आप कोई अपनी Document Scan कर सकते हैं।
- Business Card= इससे आप - अपने Business Card को Scan कर सकते हैं।
Documents को Scan करने के बाद आप इस पर Click करेंगे तो आपको निचे Editing के कई सारे Option मिल जाता है। जिस से आप अपने Documents को और भी अच्छा बना सकते हैं।
Adobe Scan में Documents को कैसे Edit करें?
- Add Page= इस पर Click करके आप - अपने Camera से Photo Click कर सकते हैं या फिर अपने Galley से Photo को Chose कर के Add कर सकते हैं।
- Reorder= इस पर Click कर के आप - अपने Documents का Order चेंज कर सकते हैं। मतलब Documents को आप अपने जरुरत के हिसाब से Serial no. से सेट कर सकते हैं।
- Crop= इससे आप अपने Documents को Crop कर सकते हो।
- Rotate= इस पर Click कर के आप अपने Documents को Rotate कर सकते हैं। जिस Side भी आप Rotate करना चाहते हैं।
- Color= इससे आप अपने Documents का Color Change कर सकते हो।
- Cleanup= इस पर आप Click करके Documents को Clean कर सकते हो।
- Resize= इस पर Click कर के आप अपने Documents का Size Change कर सकते हैं।
- Delete= इससे हम अपने Select किये हुऐ Documents को Delete कर सकते हैं।
ऊपर आपको Save PDF का Option मिल जाएगा जिस पर आप Click कर के अपने Documents का PDF File बना सकते हो और अपने किसी भी Relative को Share कर सकते हो।
Consultation
आशा करता हू कि आप को आज का Article " Adobe Scan से PDF कैसे बनाये? Adobe Scan Tutorial | " समझ आ गया होगा अगर अभी भी कोई Doubt है तो आप हमसे निचे Comment में पूछ सकते हो मै पुरी कोशिस करूँगा आपके Comment का जबाब देने की और आप अपने दोस्तों और Relative के साथ इसे Social Media Platform पर Share जरूर करें । आप हमारे Articles को पढ़े इसके लिए दिल से धन्यबाद ।
1 Comments
pdf file me show ni hota hai
ReplyDelete