JioMeet क्या है? JioMeet कैसे Use करें |
Hello Friends, जैसा कि आप सभी को पता चल ही गया होगा कि Reliance ने एक Video Conferencing Application Launch किया है जिसका नाम है JioMeet. इस Application में एक बार में 100 Person Video Conferencing पर जुड़ सकते हैं। इसका Use हम ज्यादातर Office के Meeting के लिए, Education Purpose के लिए या फिर किसी Other काम के लिए Jiomeet का इस्तमाल करते हैं। Jiomeet कि सबसे अच्छी बात यह है की यह Application Made In India है।
हमारे देश में जितने भी Made In India Apps है उन सभी Application को ज़्यदा से ज़्यदा हमें बढ़ाबा देना चाहिए ताकि हम दूसरे देशों पर निर्भर न रहें। Jiomeet कि Voice और Video Quality काफ़ी अच्छी है अगर आपकी Internet Speed सही है तो आप High Quality में Video Call या Meeting कर सकते हैं। तो आज हम इसी बेहतरीन App के बारे में बात करने वाले हैं, कि कैसे आप Jiomeet का Use कर सकते हैं।
और कैसे आप इस Application के मदद से किसी Meeting को Join कर सकते हो या फिर New Meeting Create कर सकते हो। तो चलिए आज का यह Article शुरू करते हैं।
![]() |
Jiomeet Application |
How To Install Jiomeet App?
Jiomeet Application को हम Play Store या App store से बड़ी आसानी से Download कर सकते हैं वो भी बिलकुल Free में। या फिर निचे दिए गये Link से भी Download कर सकते हैं।
Download Jiomeet :- jiomeet
Account कैसे बनाये Jiomeet में?
Jiomeet में Account Create करना बड़ा ही आसान है बस आपको इस Application को Download कर के Open करना है। Open करने के बाद यहाँ पर आपको तीन Option मिलता है।
- Join A Meeting= अगर किसी ने आपको Meeting Code Send किया है तो बस आपको Join A Meeting पर Click कर के Code or Password डालना है और Join Meeting पर Click कर के Meeting Join कर लेना है।
- Sing up= इस पर Click कर के आप Meeting Create कर सकते हैं। Meeting Create करने के लिए आपको Sing up पर Click करना होगा। यहाँ पर आपको अपना Email, First Name, Last Name डालना है और इसके बाद इसके Terms & Condition को Accept कर के Next पर Click करें। अब अपने अभी जो भी Email डाला है उस पर एक Verification Link भेजा जाता है इसके बाद आपको - अपने Gmail को Open कर के Verify पर Click कर के Verify कर लेना है। अब इसके बाद एक Password डालना है और Password Confirm कर के Continue पर Click कर देना है। अब इसके बाद आपका Successfully Jiomeet पर Account Create हो जाएगा। अब आप अपना Meeting Start कर सकते हैं।
- Sign In= इस पर Click कर के जो हमने Email or Password Set किया था उसे ही डालना है। Sign In कर देना है ऐसा करते ही हम Finally Jiomeet में Login हो जाएगे।
How To Use Jiomeet Application?
Login करने के बाद निचे आपको बॉटम में कुछ Setting मिल जाती है।
Meet & Chat
- New Meeting= इस पर Click कर के आप New Meeting Create कर सकते हैं।
- Join= join पर Click कर के आप किसी Meeting को Join कर सकते हैं।
- Schedule= इस पर Click कर के आप Meeting Schedule कर सकते हो।
- Share Screen= इस पर आप Click कर के आप अपने Mobile Screen को Share कर सकते हैं।
Meetings
अपने जीतनी भी Meetings को Join किया हुआ है वह यहाँ पर Show होगी और साथ ही आपको एक Personal Meeting Id Show होगी। यही आपकी Meeting Id है जिसको आप Share कर के Meeting Join करबा सकते हो।
Contacts
इस पर आप Click कर क़े अपने Contacts देख सकते हो।
Settings
इस पर Click करेंगे तो आपको बहुत सारी Settings मिल जाएगी। जैसे कि आप अपने Microphone को Mute कर सकते हैं, Video को Off कर सकते हैं और साथ ही आप Video Preview भी देख सकते हो।
Consultation
आशा करता हू कि आप को आज का Article " JioMeet क्या है? Jio Meet कैसे Use करें | " समझ आ गया होगा अगर अभी भी कोई Doubt है तो आप हमसे निचे Comment में पूछ सकते हो मै पुरी कोशिस करूँगा आपके Comment का जबाब देने की और आप अपने दोस्तों और Relative के साथ इसे Social Media Platform पर Share जरूर करें । आप हमारे Articles को पढ़े इसके लिए दिल से धन्यबाद ।
0 Comments