How To Restore Or Remove Item From Recycle Bin ? Recycle Bin In Computer |
Hello Dears , मै हूँ Arvind Kumar . आपका स्वागत करता हूँ catcHindi . com Website में । Visitors आज के इस Article में हम आपको बताएँगे । Recycle Bin के बारे में पूरी जानकारी इसमें आप जानेंगे कि Recycle Bin क्या होता है ? Computer या Laptop में Recycle Bin कहाँ पर होता है ? Recycle Bin में Delete Item कितने समय तक रहता हैं ? File Or Folder को कैसे Delete करे ? Delete कि हुई File या Folder को कैसे Restore करे ?
Window में Recycle Bin को कैसे Bypass करें ? Recycle Bin कि Properties को कैसे Edit करे etc . तो इस Post को आप Last तक पढ़ते रहिये यह Article आपके लिए बहुत Useful हो सकता है तो आइये जानते है इन सभी Points के बारे में विस्तार से एक - एक कर के ।
Run
:- गलत File काटने के लिए या हम Computer में कोई काम करते है तो गलत File खुल जाता है या Oirese आ जाता है उसे मिटाते है ।
सबसे पहले हमने Start पर Click किया उसके बाद Run पर Click करेंगे तो वहाँ आएगा ।
![]() |
Recycle Bin |
तब हम Temp पर Click करेंगे तो गलत File दिखाई देगी उसे काटने के लिए सारे गलत File को Select करेंगे उसके बाद Right Click करेंगे तो आएगा ।
तब हम Delete पर Click करेंगे तो हमारा गलत File कट जाएगा ।
Folder बनाना ( फोल्डर )
सबसे पहले हम Mouse से Right Click करेंगे फिर New पर Click करेंगे फिर Folder पर Click करेंगे तब हमारा Folder आ जाता है और हमे जिसके नाम से बनाना हैं उसका नाम लिख सकते हैं और एक Side में लगा सकते है फिर Right Click करके साफ़ कर देते है ।
यह भी पढ़े :- How To Make Audio C.D And Computer In Hindi ? 2020
Consultation
आशा करता हू कि आप को आज का Article " How To Restore Or Remove Item From Recycle Bin ? Recycle Bin In Computer | " समझ आ गया होगा अगर अभी भी कोई Doubt है तो आप हमसे निचे Comment में पूछ सकते हो मै पुरी कोशिस करूँगा आपके Comment का जबाब देने की और आप अपने दोस्तों और Relative के साथ इसे Social Media Platform पर Share जरूर करें । आप हमारे Articles को पढ़े इसके लिए दिल से धन्यबाद ।
0 Comments