Goibibo App: Mobile से Online Flight Ticket Booking कैसे करें?
नमस्कार दोस्तों, आप सभी का बहुत - बहुत स्वागत है catcHindi.com Website पर। Friends आज के इस Digital युग में भी बहुत सारे लोगों को अभी भी अपने Mobile से Flight Ticket Book करना नहीं आता है। जिसके कारण वह किसी Agent के द्वारा अपना Flight Ticket Book कराते हैं। जो हम से मुँह माँगा राशि Pay करने को कहते हैं और हमें मजबुरन उस Agent को Pay करना पड़ता है। क्योकि हमें Flight Ticket Book करना नहीं आता है।
और हमें लगता है की Flight Ticket Book करना आसान काम नहीं हैं और यह सब लोग नहीं कर सकते। अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दु कि आप यह बिलकुल ग़लत सोच रहे हैं। आप अपने Mobile से घर बैठे Online Flight Ticket Booking कर सकते हैं वह भी निचे दिए गए Step को Follow कर के। तो चलिए शुरू करते हैं । Flight Ticket Booking कैसे किया जाता है?
Goibibo App कैसे और कहाँ से Download करें?
Goibibo App से Online Flight Ticket Booking करने के लिए Goibibo App हमारे Mobile में होना जरुरी है। Goibibo App को हम अपने Play Store से Search कर के Download कर सकते हैं या फिर निचे दिए गए link से भी आप इस Application को Download कर सकते हैं।
Goibibo App:- Download
Goibibo में Login कैसे करें?
Goibibo में Login करने के लिए आपको इसमें एक Account Create करना पड़ता है। Account Create के लिए अपना मोबइल डालेंगे और Continue पर Click कर देंगे। इसके बाद आपके इसी No. पर एक OTP Send किया जाता है जिसे Fill कर के Sing in पर Click करना है और अपना नाम डाल के Login हो जाना है या फिर आप निचे दिए गए Social Account का भी Use कर के इस में Login कर सकते हो।
How To Book Flight Ticket With Goibibo App?
Flight Ticket Book करने के लिए Goibibo App को Open करना है और ऊपर Flights पर Click कर दें। इसके बाद निचे दिये गए Step को Follow करना है।
![]() |
Goibibo |
- One-Way Ticket Book करने के लिए।
- Round Trip Ticket Book करने के लिए।
- इस में Flight कई City में रूकती हुई जाती है।
- जहाँ से आप Flight लेना चाहते हैं।
- कहाँ पे आपको जाना है वह यहाँ से Chose करेंगे। इसमें आप National या International Location Chose कर सकते हैं। Goibibo से आप national या International Flight Ticket Book कर सकते हैं।
- इसमें आप अपने Date Chose करेंगे, जिस Date को आप जाना चाहते हैं।
- अगर आप Round Trip Ticket Book कर रहे है तो यहाँ पर आपको Return Date भी देनी होगी।
- इसमें आपको Travellers कि Detail देनी होगी। कितने Adult है और अगर आपके साथ कोई बच्चा है तो वह यहाँ Add कर देंगे।
- यहाँ से आप अपनी Class Chose कर सकते हैं। इसमें आपको Economy, Business और First Class सब मिलता है।
- इसके बाद Search पर Click करेंगे।
अब आपके सामने आपने जिस भी Location के लिए Flight Chose किया था वह सब Flight आ जाएगा। और आप अपने हिसाब से जो भी Flight आपको Comfortable लगे उसे Select करें। अब Traveller Details और Email डाल के निचे Continue पर Click कर देंगे। इसके बाद Proceed पर Click कर के Payment करेंगे। Payment करने के लिए हमें कई सारे Option मिल जाता है जैसे कि UPI, Netbanking, Mobile Wallets etc.
इन में से कोई एक option Select कर के और OTP डाल के अपने Ticket को Confirm कर सकते हैं। एक बार Ticket Confirm हो जाने के बाद आपके Email पर Ticket कि Detail आ जाती है, आपके Mobile पर भी Msg आ जाता है और साथ ही आपको Whats app भी किया जाता है। इसके आलावा आप My Trip पर भी Click कर के अपने Ticket की Detail देख सकते हैं।
Consultation
आशा करता हू कि आप को आज का Article " Goibibo App: Mobile से Online Flight Ticket Booking कैसे करें? " समझ आ गया होगा अगर अभी भी कोई Doubt है तो आप हमसे निचे Comment में पूछ सकते हो मै पुरी कोशिस करूँगा आपके Comment का जबाब देने की और आप अपने दोस्तों और Relative के साथ इसे Social Media Platform पर Share जरूर करें । आप हमारे Articles को पढ़े इसके लिए दिल से धन्यबाद ।
0 Comments