IRCTC Rail Connect: IRCTC New Account Open करें- Mobile से Train Ticket कैसे Book करें?
Hello Visitors, आज मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप 2020 में कैसे अपने smart phone से IRCTC Rail Connect App के जरिये आप IRCTC पर एक नया Account Create कर के अपना Ticket बना सकते हैं। और साथ में IRCTC Rail Connect से Book कि गई हुई Ticket को कैसे Cancel कर सकते सकते हैं? IRCTC Rail Connect IRCTC का ही Official Application है। जिसको हम अपने Play store से Download कर के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
IRCTC Rail Connect app को use करना बड़ा ही आसान है। तो चलिए आज का यह Article शुरू करते हैं।
IRCTC Rail Connect app को use करना बड़ा ही आसान है। तो चलिए आज का यह Article शुरू करते हैं।
IRCTC Rail Connect Application को कैसे Download करें?
IRCTC Rail Connect App को हम अपने Play Store से भी Download कर सकते हैं। Download करने के लिए हमें अपने Play Store के Search Box में Type करना है IRCTC Rail Connect और Download कर के Install कर लेना है। या फिर निचे दिए गए Link से भी आप Direct Download कर सकते हो।
IRCTC Rail Connect App:- Download
How To Create New Account In IRCTC Rail Connect App?
IRCTC Rail Connect Open करने पर हमसे यह कुछ Permission माँगता है जिसे हम Allow कर देंगे। इसके बाद हमारे सामने COVID 19 की बजह से एक COVID 19 Alert दिया गया है जिसे हम पढ़ के OK कर देंगे। अब एक New Account Create करने के लिए हम My Account पर Click करेंगे। अगर आप के पास IRCTC का Account पहले से है तो User Name और Password डाल के आप इसके अंदर Login कर सकते हैं।
या फिर निचे Register User पर Click के आप एक नया Account Create कर सकते हैं। New Account Create करने के लिए आपको निचे दिए गए Form को भरना होगा।
या फिर निचे Register User पर Click के आप एक नया Account Create कर सकते हैं। New Account Create करने के लिए आपको निचे दिए गए Form को भरना होगा।
![]() |
IRCTC Rail Connect |
- Mobile Number :- इस में आपको अपना Mobile No. डालना है।
- Email Id:- इस में Email Id डालना है।
- Username:- इस में Username डालना है।
- Password:- यहाँ पर आप एक Password Create कर के डाल देंगे।
- Confirm Password:- यहाँ पर Password Confirm कर लेना है।
- First Name:- इस में आपको अपना First Name डालना है।
- Middle Name:- यहाँ पर आप अपना Middle Name डाल सकते हैं या फिर आप इसे खाली छोड़ सकते हैं यह Optional है।
- Last Name:- इस में आप अपना Last Name डाल सकते हैं या फिर आप इसे खाली छोड़ सकते हैं यह Optional है।
- DOB:- इस में आपको Date Of Birth Chose करके डालना हैं। और इसके Side में आप अपना Gender Chose कर लेंगे।
- Nationality:- यहाँ पर आपको अपना Country Chose कर लेना है।
- Security Question:- इस में आपको कोई एक Security Question का Security Answer Chose कर लेना हैं। अगर आप कभी Password भूल जाते हैं तो आपसे यही Security Question का Security Answer पुछा जाता है।
Occupation and Marital Optional है आप चाहे तो इसे भर सकते हैं या फिर खाली छोड़ सकते हैं।
ये सभी Detail भरने के बाद हम निचे Next पर Click कर देंगे।
इसके बाद आपके सामने एक Form आ जाएगा इसमें आपको अपना Address Fill करना है और निचे Next पर Click करना है। अब आपको एक Captcha भर के उसको Verify करना होगा। अब Next Page में आपको अपने Email और Mobile No. को Verify करना है। अपने Email और Mobile No. को Verify करने के लिए Login करना है।
![]() |
IRCTC Rail Connect |
- User Name:- इस में आपको User Name डालना है।
- Password:- यहाँ पर अपने जो भी Password Chose किया था वह डालना है। और Login पर Click करना है।
अब यहाँ पर आपको दो OTP डालना है। एक आपके Mobile Number पर Send किया गया है और दूसरा आपके Email पे। इसके बाद निचे Verify User पर Click करना है जिसके बाद OTP Verification Successful का एक Popup Sms show होगा और Ok कर देना है।
इसके बाद आपको User Name or Password डाल के Login कर लेना है। और एक Pin Generate कर लेना है ताकि आपको बार - बार User Name or Password डालने की जरुरत न पड़े।
Ticket कैसे Book किया जाता है?
Login करने के बाद IRCTC Rail Connect में आपको बहुत सारे Option मिल जाता है। निचे दिए गए Screenshot से आप समझ सकते हो।
![]() |
IRCTC Rail Connect |
- Plan My Journey:- इस पर Click कर के आप एक Ticket Book कर सकते हैं।
- My Bookings:- इस पर Click कर के आप देख सकते हैं कि अपने कितने Tickets Book किये हैं।
- PNR Enquiry:- यहाँ पर आप अपना PNR NO. डाल के चेक कर सकते हैं की आपकी Ticket कौन सी है Confirm है या फिर Waiting है।
- Cancel Ticket:- इस से आप अपने Ticket को Cancel कर सकते हैं।
- Refund History:- इस पर Click कर के आप अपनी Refund History देख सकते हैं।
- File TDR:- इससे आपने अगर कोई Ticket Cancel किया है तो उसके Refund के लिए File TDR कर सकते हैं।
Plan My Journey [ Ticket Book ]
Plan My Journey पर click करने के बाद हमें From Station Name (किस Station से आप सफर करना चाहते हैं) chose करना है। To Station Name (कहाँ पर आप जाना चाहते हैं) chose करना है और किस दिन को आप जाना चाहते है Date Select करेंगे। अब निचे Search Trains पर Click करते ही आपके सामने Trains कि List आ जाएगी यह सभी Trains वहाँ जाएगी जहाँ आप जाना चाहते हैं। इसके ऊपर आपको Quota मिलेगा जिसके कुछ Option होता है जैसेकि:-
- General:- यह सभी लोगो के लिए है।
- Ladies:- यह सिर्फ Ladies के लिए है।
- Tatkal:- यह Tatkal में Ticket Book करने वालो के लिए है।
- Lower Berth/Sr. Citizen:- Lower Berth यह Senior Citizen लोगों के लिए है।
- Premium Tatkal:- इस Tatkal Ticket का Charge थोड़ा ज्यादा होता है यह भी एक तरह का तत्काल ही है।
- Divyangjan:- यह दिव्यांगजन लोगों के लिए कोटा होता है।
इस में से आप कोई एक Quota Select कर के अपना गाड़ी और अपना Classes Select कर लेंगे। इतना करने के बाद हम Book Now पर Click करके Passenger Detail भर देंगे और Payment कर देंगे। Payment करने के लिए हमें कई सारे Option मिल जाता है जैसेकि Wallet, Debit Card, Internet Banking, Credit Card से आप जैसे ही OTP डालेंगे तो आपका Ticket Confirm हो जाएगा।
Consultation
आशा करता हू कि आप को आज का Article " IRCTC Rail Connect: IRCTC New Account Open करें- Mobile से Train Ticket कैसे Book करें? " समझ आ गया होगा अगर अभी भी कोई Doubt है तो आप हमसे निचे Comment में पूछ सकते हो मै पुरी कोशिस करूँगा आपके Comment का जबाब देने की और आप अपने दोस्तों और Relative के साथ इसे Social Media Platform पर Share जरूर करें । आप हमारे Articles को पढ़े इसके लिए दिल से धन्यबाद ।
0 Comments